संवाददाता, मई 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी से इनकार कर दिया। दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन की मान मनौव्वल करते रह गए लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शादी के लिए दूल्हा नशे में धुत होकर पहुंचा था। दुल्हन के परिवारवाले गहने भी कम लाए थे। दूल्हे नशे में होने और शादी में जेवर भी कम लाने इन दो कारणों से दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया, ऐसा शादी समारोह में मौजूद रहे लोग बता रहे हैं। दोनों पक्षों में से किसी ने केस दर्ज कराने की पहल नहीं की है। मामला गोरखपुर के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात दूल्हे के नशे में होने के चलते दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी से इनकार कर दिया। युवती की 23 मई को शादी थी। बारात भटहट क्षेत्र से आई थी। शाम को बारात धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची। घर...