बिहारशरीफ, फरवरी 2 -- फोटो : मंदिर-एकंगरसराय के कन्हैयागंज गांव में नवनिर्मित मंदिर। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड की झूला नगरी कन्हैयागंज गांव में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। सात फरवरी को इसमें मां दुर्गा, भगवान शंकर, श्रीकृष्ण, विश्वकर्मा समेत कई देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में लगे हैं। अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शतचंडी यज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। यह सात फरवरी तक चलेगा। तीन फरवरी को प्रवचन व कथा वाचन किया जाएगा। सुबह-शाम भंडारा में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम में संदीप विश्वकर्मा, कुंदन कुमार राजा, विनय विश्वकर्मा, लालबाबा शास्त्री, मंटू विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा, रंजी...