लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन के लिए प्रमाणपत्र यूडीआईडीकार्ड निर्गत करने हेतु 5 से 15 मई 2025 तक जिले के सातों प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण निदेशालय तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होंगे। जारी आदेश के अनुसार, 5 मई को पिपरिया, 7 को रामगढ़चौक, 8 को हलसी, 9 को चानन, 13 को लखीसराय, 14 को बड़हिया और 15 मई को सूर्यगढ़ा प्रखंड में शिविर लगेगा। सभी शिविर प्रखंड परिसर में सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संचालित होंगे। शिविर में भाग लेने के लिए दिव्यांग को आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन, दो फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें पीएमसीएच और सदर अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। जिला प...