बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- 7 प्रखंडों के 9 गांवों में किया जा रहा एसपी का छिड़कावकालाजार उन्मूलन अभियान : इस वर्ष अब तक नहीं मिले हैं कालाजार के एक भी रोगी वर्ष 2023 में मिले थे मात्र 4 रोगी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कालाजार उन्मूलन को लेकर जिला के सात प्रभावित प्रखंडों के नौ गांवों में सिंथेटिक पाराथॉयरायड (एसपी) दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। बिहारशरीफ प्रखंड के जलालपुर में दवा का छिड़काव हो चुका है। जबकि, गिरियक के बिशुनपुर में व नूरसराय प्रखंड के बाराखुर्द कुंदी गांव में दो टीम छिड़काव कर रही है। मलेरिया इंसपेक्टर चित्तरंजन कुमार ने बताया कि साल में दो बार इस दवा का स्प्रे कराया जाता है। इसके अलावा हिलसा के खरजम्मा, शाह बगीचा, मोमिनपुर, एकंगरसराय के टिकाईपर मंडाछ, इस्लामपुर के मलबिगहा और अस्थावां के नेरुत गांव के तीन हजार 374 घरों में दवा क...