बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- 7 पंचायतों में सरकार भवन बनकर तैयार, जल्द शुरू होंगे कार्यालय 16 और पंचायतों में भवन निर्माणाधीन, 3 में कोर्ट के आदेश पर लंबित 2.75 करोड़ से हो रहा भवनों का निर्माण, प्रतिनिधि से लेकर कर्मी तक के बैठने की होगी व्यवस्था फोटो: पंचायत सरकार : सरमेरा के मीरनगर गांव में बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के की सात और पंचायतों को जल्द ही चकाचक पंचायत सरकार भवन मिल जाएंगे। छह पंचायतों में भवन निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि एक पंचायत में भवन निर्माण अंतिम चरण में है। अमावां, महमुदपर, ओंदा, पावा, मीरनगर, घोस्तावां में पंचायत सरकार भवन बन चुके हैं। जल्द ही इन भवनों में पंचायत स्तरीय कार्यालय काम करने लगेंगे। बेन के खैरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। स्थानीय क्षेत्र विकास अभिकरण के का...