चाईबासा, नवम्बर 6 -- गुवा, संवाददाता। मंगलवार देर शाम झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के यूनियन कार्यालय में ठेका मजदूरों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने की। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा ठेका कर्मियों का अक्तूबर माह से ओवरटाइम का भुगतान रोक दिया गया है, जिससे मजदूरों में गहरी नाराज़गी है। रामा पांडे ने बताया कि यूनियन ने तीन दिन पूर्व इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था, जिसके बाद सेल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि 7 नवंबर तक सभी ठेका कर्मियों को ओवरटाइम का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन सोमवार देर रात तक ठेका कर्मियों के ओवरटाइम भुगतान को लेकर गुवा के ठेकेदारों के साथ हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 नवंबर तक ओवरटाइम का पैसा नहीं दिया गया, त...