नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा राजधानी दिल्ली में 7 नवंबर (शुक्रवार) को 'बाबा बागेश्वर धाम पद यात्रा' निकाली जा रही है, जिसकी तैयारियों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उसने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पदयात्रा वाले दिन दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाने की घोषणा की। यह यात्रा 7 नवंबर की सुबह 11 बजे से छतरपुर के आध्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। इस यात्रा में 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही वाहनों का एक बड़ा काफिला भी शामिल होगा। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, यात्रा वाले मा...