बक्सर, दिसम्बर 4 -- संत लाल बाबा सरकार के 19वें निर्वाण दिवस पर आरंभ होगी श्रीराम कथा 7 दिसंबर से सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम में आठ दिवसीय कार्यक्रम फोटो संख्या- बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर के सती घाट स्थित श्री लाल बाबा आश्रम में इस बार भक्ति के वातावरण और धार्मिक आस्था के बीच परम पूज्य संत लाल बाबा सरकार का 19वां निर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 07 से 15 दिसंबर तक आठ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि कथा वाचन का सौभाग्य ब्यास पीठ पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के कृपापात्र, जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री बैकुंठनाथ जी महाराज, पीठाधीश्वर माया मधुसूदन धाम हरिद्वार को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आगाज भव्य कलश यात्रा से होगा, जिसमें मातृशक्ति, ...