हापुड़, नवम्बर 21 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में सात दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार चौधरी जयंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे इस अवसर पर कारगिल शहीद नायक सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को गांव लुहारी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के अनेक पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन, रालोद सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, क्षेत्रीय महासचि...