नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- TCI Finance Share: शेयर बाजार में इन दिनों टीसीआई फाइनेंस (TCI Finance) के शेयर चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में लगातार पिछले 7 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज बुधवार को भी इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। आज यह शेयर Rs.22.52 पर आ गया। कंपनी के शेयर पर Rs.5 का प्राइस बैंड लागू है, जिसके चलते इसमें 4.99% की अधिकतम तेजी के बाद रेगुलेटरी तौर पर आगे की बढ़त पर रोक लग गई। अपर सर्किट लगना आमतौर पर मजबूत डिमांड और पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत माना जाता है। बता दें कि इससे पहले 20% का अपर सर्किट लिमिट था फिर इसे 10% कर दिया गया था। अब यह 5% का अपर सर्किट लिमिट है।क्या है डिटेल ट्रेडिंग डेटा पर नजर डालें तो इस दिन करीब 41,909 शेयरों का कारोबार हुआ और कुल टर्नओवर लगभग Rs.0.094 करोड़ रहा। माइक्रो-कैप कंपनी होने ...