नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Osia Hyper Retail share: पेनी शेयर-ओसिया हाइपर रिटेल में मंगलवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में करीब 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 16 रुपये से नीचे है। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब स्मॉल-कैप शेयर में अपर सर्किट लगा। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, छह महीनों में यह करीब 40 प्रतिशत गिर चुका है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 50.45 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 11.31 रुपये है। बता दें कि इसी 14 अगस्त को शेयर ने अपने लो को देखा था।क्या है शेयर में तेजी की वजह दरअसल, ओसिया हाइपर रिटेल ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने अधिकृत शेयर पूंजी को Rs.500,00,00,000 तक बढ़ाने और क्यूआईपी, अधिमान्य आवंटन और परिवर्तनीय वारंट के माध्यम से इक्विटी ...