नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Sellwin Traders share price: शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोमवार को कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा ही एक पेनी शेयर सेलविन ट्रेडर्स का है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और इसकी कीमत Rs.12.39 पर पहुंच गई। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब शेयर में अपर सर्किट लगा। यह पेनी शेयर अब सितंबर 2025 में पहुंचे अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.14.39 से केवल 14% डिस्काउंट पर है। वहीं, शेयर अप्रैल 2025 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर Rs.2.71 से 357% ऊपर चढ़ चुका है। बता दें क सेलविन ट्रेडर्स ने छोटी समयावधि में भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 215% की छलांग लगाई है। वहीं, पिछले छह महीनों में 260% की छलांग लगाई है जबकि पिछले तीन महीनों में 22% की बढ़त हासिल...