नई दिल्ली, मई 16 -- स्मॉलकैप कंपनी डायनामिक केबल्स के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 831.35 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 7 दिन में 55 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डायनामिक केबल्स के शेयर 8 मई 2025 को 535.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई को 830 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों से कंपनी के शेयरों की तेजी को सपोर्ट मिला है। डायनामिक केबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1092.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 460.90 रुपये है। 71% बढ़ा है डायनामिक केबल्स का मुनाफाचौथी तिमाही में डायनामिक केबल्स का टैक्स भुगतान के बाद कंसॉलिडेटेड मुनाफा 71.10 पर्सेंट बढ़कर 23.56 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 13.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में डायनामिक केबल्...