नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Airfloa Rail Technology Ltd share: एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी के शेयर में आज गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 356.35 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की 18 सितंबर को 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसका प्राइस बैंड Rs.140 तय किया गया था। एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी के शेयर लिस्टिंग के सिर्फ 7 दिन में ही 155% तक का रिटर्न दे गया।जबरदस्त हुआ था सब्सक्राइब बता दें कि कंपनी का आईपीओ 15 सितंबर को बोली लगाने के आखिरी दिन जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी का आईपीओ एक बुक-बिल्डिंग इश्यू था, जिसमें पूरी तरह से 65 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल किया गया। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया...