अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी लोधा में छात्रों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन छात्रों के आने-जाने की कोई व्यवस्था नही है। जबकि दूसरी तरफ एएमयू के लिए छात्रों को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। छात्र विवि परिसर तक जाने के लिए कई-कई टेम्पो और बस बदलते है। इसके चलते पढ़ाई वाधित होती है। बुधवार को इस समस्या को लेकर छात्र नेताओ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरएम रोडवेज के कार्यालय पहुंचा। उनकी अनुपस्थित में एआरएम को ज्ञापन सौंपकर अलीगढ़ के प्रत्येक रुट से विवि परिसर तक बस चलाने की मांग रखी। छात्र नेता अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह भोलू ने कहा है कि विवि दूरदराज से आने वाले छात्र लगातार उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। चेतावनी दी गई कि यदि सात दिन के अंदर छात्रों की समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।

हिंदी...