बिहारशरीफ, जून 25 -- हिलसा प्रखंड के तटबंधों की मरम्मत नहीं होने से मंडरा रहा बाढ़ का खतरा फोटो : हिलसा02-हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा गांव में टूटा तटबंध। हिलसा, निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह पहले लोकाइन नदी में आये उफान के कारण प्रखंड के कई स्थानों पर तटबंध टूट गये थे। प्रखंड के धुरी बिगहा, आकोपुर, मुर्गियाचक, बड़की घोसी आदि गांवों के पास तटबंध को काफी क्षति हुई है। 7 दिन बीतने के बाद भी अब तक टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं हो पायी है। इससे दर्जनों गांवों में फिर से बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है। सप्ताह भर पहले आयी बाढ़ के कारण दर्जनों गांव प्रभावित हुए थे। सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गरमा धान, मक्का, मूंग, बादाम, सब्जी आदि की फसल बर्बाद हो गयी है। दो दिन में नदी का जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, लोगों की मुश्किल कम नहीं हुई है। ...