नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को कैलिफोर्निया तट के पास धरती पर लौटेंगे। स्प्लैशडाउन के बाद 7 दिन तक अंतरिक्ष यात्रियों को रिहैब में रखा जाएगा। वे 18 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों (कमांडर पैगी व्हिटसन, स्लावोस उजनान्स्की-विस्निव्स्की और हंगरी के तिबोर कपु) के वापसी की तैयारी है। चारों 26 जून को कमर्शियल एक्सियॉम-4 मिशन के तहत आईएसएस पर पहुंचे थे। नासा के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री 14 जुलाई को शाम 4:35 बजे आईएसएस से अलग होंगे और 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट पर स्प्लैशडाउन करेंगे। यह भी पढ़ें- भारत को लेटर नहीं भेजेंगे ट्रंप, 20% से कम टैरिफ; फायदे वाली डील पर बन रही सहमति यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह पर गुस्स...