बिहारशरीफ, जून 6 -- नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाईट व रात्रि सफाई कार्य का लिया जायजा फोटो: दीपक-शहर में गुरुवार की रात नवनिर्मित सड़क का जायजा लेते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने गुरुवार की रात स्मार्ट सिटी रोड पैकेज परियोजना के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। इस क्रम में स्ट्रीट लाइट व रात्रि सफाई का औचक निरीक्षण किया। कुछ स्थलों पर (सोगरा कॉलेज के समीप, हॉस्पीटल चौक के समीप) स्ट्रीट लाईट का पोल क्षतिग्रस्त पाया गया। इन स्थलों पर वाहन के धक्के ने नव स्थापित पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसे अविलंब मरम्मत कराने का आदेश दिया गया। संवेदक को कहा गया कि बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए चयनित सभी सड़कों में स्ट्रीट लाइट सात दिनों ठीक करा दें। र...