बोकारो, दिसम्बर 24 -- मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, कनेक्टिविटी विस्तार, ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित लंबित आवेदनों एवं नेटवर्क समस्याओं की समीक्षा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सामान्य शाखा पदाधिकारी पियूष, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत टोप्पो समेत आनलाइन सभी बीडीओ/सीओ व अन्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मोबाइल टावर अधिष्ठापना को लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर लंबित सभी आवेदनों का संबंधित बीडीओ/सीओ द्वारा निष्पादन 07 दिनों के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डिज...