नई दिल्ली, मार्च 17 -- Weekly Numerology Horoscope 18-24 March 2024: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा।  आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह- मूलांक 1 : पिता का सहयोग मिलेगा। इस वीक आप दोस्तों और प्रियजन के साथ ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। करियर, लव समेत जीवन के सभी पहलूओं में कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। इससे परेशानियां बढ़ सकती है। प्रोफेशनल लाइफ में कार्यों को लेक...