पाकुड़, मई 20 -- पाकुड़िया। प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीपीओ जगदीश पंडित की अध्यक्षता सभी रोजगार सेवकों को उपस्थिति में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान बागवानी योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति, मिट्टी मोरम कार्य, अबुआ आवास में मास्टर रोल निर्गत करने की स्थिति, भुगतान में विलंब, शून्य मास्टर रोल आदि अन्य कार्यों की पंचायतवार एवं ग्रामवार गहन समीक्षा की गई। बीपीओ ने सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि आगामी 7 दिनों के अंदर सभी बागवानी योजनाओं में पिट खुदाई का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लें। साथ ही मिट्टी मोरम से संबंधित जितने भी कार्य हैं उसे वर्षा के पूर्व पूर्ण कर मनरेगा एमआईएस में बंद करना सुनिश्चित करें। मौके पर सभी रोजगार सेवक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...