ललितपुर, फरवरी 14 -- ललितपुर,संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। त्रिस्तरीय निगरानी के बीच केंद्रों पर परीक्षार्थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। जरा भी गड़बड़ी करने पर कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्तियों को जानकारी हो जाएगी और उसकी सूचना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जिले में 49 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 37,310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नकलविहीन और पारदर्शी हो, इसके लिए वाइस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। वहीं केंद्रों की त्रिस्तरीय निगरानी होगी। इसके ...