बेगुसराय, जुलाई 4 -- बीहट। हर्ल बरौनी मैदान में गृहरक्षकों की 7 जुलाई को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 23 जुलाई को होगी। बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा अखिलेश ठाकुर ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस बल की नियुक्ति के कारण 7 जुलाई की परीक्षा को स्थगित करते हुए 23 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि पहले से निर्गत प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे। शेष दिनों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होनी है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...