नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Yajur Fibres IPO: अगले हफ्ते यजुर फाइबर्स आईपीओ खुल रहा है। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ साइज 120.41 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी 69 लाख नए शेयर जारी करेगी। बता दें, यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा।Yajur Fibres IPO प्राइस बैंड क्या है? इस आईपीओ का प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की तरफ से 800 शेयरों का एक प्राइस बैंड तय किया किया गया है। लेकिन रिटेल निवेशकों को कम से कम 1600 शेयर खरीदने होंगे। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 278400 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी। यह भी पढ़ें- सेना ने इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक को दिया Rs.292.69 करोड़ का काम...