नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Emmvee Photovoltaic Share: सोलर पैनल निर्माता एम्मवी फोटोवोल्टिक (Emmvee Photovoltaic) के शेयरों में सोमवार, 2 दिसंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी होने के बाद शेयर करीब 10% तक चढ़ गए, जिससे यह लगातार तीसरे सेशन में बढ़त पर रहा। इसी के साथ यह शेयर 240.76 रुपये पर आ गया था। यह कंपनी हाल ही में लिस्ट हुई है और निवेशकों की नजर इसकी वित्तीय मजबूती और तेज ग्रोथ पर टिकी हुई है। कंपनी ने अपने Q2 नतीजे 1 दिसंबर की पोस्ट-मार्केट घंटों में जारी किए थे, जिसके बाद बाजार में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त सकारात्मकता देखने को मिली।7 गुना बढ़ा कंपनी का का मुनाफा कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में Rs.237.86 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमा...