गिरडीह, दिसम्बर 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमुआ की एक बैठक मध्य विद्यालय जमुआ में हुई, जिसमें सर्व सम्मति से नव नियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 07 जनवरी को इन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहन महतो ने की। शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जमुआ विधायक मंजु कुमारी, विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ अमल जी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार राय के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि रहेंगे। बैठक में रणजीत वर्मा, अरविंद सिंह, अरविंद राय, उदय शंकर, आनंद शंकर, मो. इकबाल, साबित मिश्रा, रीता वर्मा, राजेश शर्मा, अजीत कुमार, वरुण सिंह, बालेश्वर महथा, दयानंद राय, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे...