गया, मार्च 4 -- तीन दिनों के बाद शुक्रवार को महाशिवरात्रि है। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी चल रही है। कोयरीबारी, पितामहेश्वर,राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी सहित कई अन्य शिवालयों सहित आसपास के इलाकों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है। मूर्तिकार भगवान शंकर और पार्वती की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शिव-पार्वती विवाह उत्सव को लेकर 3 मार्च को हल्दी की रस्म हुई। 7 मार्च को मड़वा। 8 मार्च को पितामहेश्वर से भगवान शंकर की बारात निकलकर शहर में घूमूते हुए कोयरीबारी मोड़ आएगी। इसी तरह माड़नपुर से बारात निकलकर नवागढ़ी और सीढ़िया घाट की बारात राजेंद्र आश्रम आएगी। इन तीनों जगहों पर भव्य तरीके से विवाह महोत्सव होगा।बनेगा आकर्षक मंडप और दुल्हन की तरह सजेगा कोयरीबारी का इलाका ओम सहयोग एवं विकास समिति ...