गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- कुचायकोट। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यान परीक्षा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुचारु एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए संकुल स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संचालित साक्षरता केदो की वित्तीय वर्ष 24 -25 के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण तथा 25-26 के प्रथम चरण की नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा साक्षरता केदो पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नव साक्षर महिलाओं की 7 दिसंबर को संकुल स्तर पर पूरे जिले में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...