संभल, अगस्त 2 -- जिले को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अगस्त को संभल दौरे पर आ सकते हैं, जहां वह गांव आनंदपुर में बनने वाले जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, फत्तेहपुर शरीफनगर में बन रही अत्याधुनिक पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि इसको लेकर अभी किसी अधिकारी ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस लाइन परिसर में हेलीपैड निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे संकेत मिल रहा है कि इस बार दौरा लगभग तय है। फत्तेहपुर शरीफनगर में पुलिस लाइन 320 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जा रही है। यह ...