नई दिल्ली, अगस्त 7 -- के पॉप म्यूजिक के दीवाने हैं और इन दिनों कोरियन शोज भी देख रहे। तो स्लिम फिगर वाली एक्ट्रेसेज को देखकर क्रेजी हो रही होंगी। कोरियन वुमन जैसी स्लिम फिट बॉडी चाहिए तो उनकी इन 7 आदतों को अपनाएं। जिनकी मदद से आपकी वेट लॉस जर्नी आसान हो जाए और मनचाहा वजन घट जाए। जान लें कोरियन लोगों की 7 हैबिट्स जो आपके वेट लॉस को भी फास्टर कर सकती है।फर्मेंटेड फूड्स खाना कोरियन लोगों की डाइट में फर्मेंटेड फूड्स होते हैं। जो गट हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। जैसे कि किमची, जंग, विनेगर। ये फर्मेंटेड फूड्स को डाइट में ज्यादा लेते हैं जो प्रोबायोटिक्स होते हैं और गट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं। साथ ही वेट लॉस को भी तेज कर देते हैं।होम कुक बैलेंस डाइट वजन तेजी से घटाना है तो बाहर के फूड्स को खाना बंद कर दें। घर में कुक किए हुए बैलेंस फू...