बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- 7 केंद्रों पर मतदानकर्मियों को दी गयी ईवीएम मशीन कमीशनिंग की ट्रेनिंग बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर में बनाए गए हैं डिस्पैच सेंटर मशीनों की जांच के बाद सीलबन्द कर बूथवार रखा जाएगा स्ट्रांग रूम में बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सात केंद्रों पर बुधवार को मतदानकर्मियों को ईवीएम मशीन की सभी यूनिट की कमीशनिंग (मशीनों के यूनिट को जोड़ना, उसकी जांच कर सीलबंद करना) की ट्रेनिंग दी गयी। बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इन मशीनों की जांच के बाद उसे सीलबन्द कर वहां बने स्ट्रांग रूम में बूथवार रखा जाएगा। जहां से मतदानकर्मियों को पांच नवंबर को ये मशीन आवंटित किए जाएंगे। जिला मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने बुधवार को बताया कि सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के दो हजार 765 बूथों पर प...