नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- EPFO New Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सात करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ा डिजिटल सुधार लागू किया है। इस सुधार का उद्देश्य भविष्य निधि (PF) से जुड़ी सेवाओं तक पहुंच को आसान और तेज बनाना है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने आज गुरुवार को घोषणा की कि अब EPFO सदस्य एक ही लॉगिन के माध्यम से सभी जरूरी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें पासबुक डिटेल्स देखने की सुविधा भी शामिल है। पहले अलग-अलग पोर्टल या प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी, लेकिन अब सिंगल लॉगिन व्यवस्था से कर्मचारियों और पेंशनधारकों दोनों को बड़ी राहत मिलेगी। इसका मतलब है कि अब कर्मचारियों को अपना PF बैलेंस, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, पासबुक, दावा स्थिति और अन्य जरूरी जानकारी पाने के लिए अलग-अलग लॉगिन या जटिल प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना ...