गुरुग्राम, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम शहर से मॉनसून भले ही चला गया हो, लेकिन आने वाले समय में फिर से जलभराव की समस्या हो सकती है। नालों की सफाई के लिए निगम ने करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए हैं। निगम ने 473 किलोमीटर लंबे बरसाती नालों में से अभी तक केवल 377 किलोमीटर की ही सफाई की है। इसका मतलब है कि अभी भी 100 किलोमीटर से अधिक के नाले साफ नहीं हुए हैं। इस अनदेखी के कारण इस मानसून में भी शहर के लोगों को गंभीर जलभराव से जूझना पड़ा। हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि निगम ने जलभराव वाले 153 स्थानों में से इस साल एक भी पॉइंट को कम नहीं किया है। शहर में 11 ऐसे स्थान हैं जहां सबसे अधिक जलभराव होता है, और इन जगहों को चिह्नित करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निगम की तरफ से निजी एजेंसियों को टेंडर तो जारी कर द...