नई दिल्ली, फरवरी 16 -- इस हफ्ते जहां एक तरफ 2 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं, कई अन्य कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों मिलेगा। ये वो आईपीओ हैं जो पिछले हफ्ते ही ओपन हो गए थे। आइए डालते हैं एक नजर -1- एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ यह आईपीओ 20 फरवरी को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 24 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 108 प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का साइज 34.23 करोड़ रुपये का है।2- बिजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ आईपीओ 21 फरवरी से 25 फरवरी तक ओपन रहेगा। आईपीओ का साइज 59.93 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 34.25 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।3- क्वालिटी पावर आईपीओ कंपनी का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ ...