नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- IPO News: आज भी आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त दिन रहने वाला है। शुक्रवार को 7 कंपनियों के आईपीओ खुल चुके हैं। इन कंपनियों में एक कंपनी मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। तो वहीं 6 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- पेज डिजिटेक आईपीओ (Pace Digitek IPO) कंपनी के आईपीओ का साइज 819.15 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3.74 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। यह आईपीओ 30 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की तरफ से 68 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14892 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 32 रुपये के जीएम...