नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Stock Market News: शेयर बाजार में आज कई कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। इसके पीछे की वजह कल आई खबरों को माना जा रहा है। जिन कंपनियों के शेयरों पर मंगलवार को नजर बनाए रखने की जरूरत है उसमें अडानी एंटरप्राइजेज भी है। एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- विप्रो इस आईटी कंपनी ने क्राउडस्ट्राइक के साथ अपनी पार्टनरशिप को विस्तार देने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों मिलकर विप्रो साइज शिल्ड एमडीआर लाएंगी। यह सिक्योरिटी सर्विस एआई आधारित होगी।2- Transrail Lighting कंपनी को 421 करोड़ रुपये का काम काम मिला है। यह काम कंपनी को अफ्रीका के देशों में ट्रांसमिशन लाइन के लिए मिला है। इस नए काम के मिलने के बाद कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में अबतक 3500 करोड़ रुपये का काम मिल चुका है। जोकि सालाना आधार पर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.