नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- पहचान कौन में आज हम आपको नेटफ्लिक्स की उस सर्वाइवल ड्रामा सीरीज की बारे में बता रहे हैं जिसने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे। यह सीरीज साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज इतनी दिलचस्प है कि आप आखिरी एपिसोड तक सीरीज से जुड़े रहेंगे। इस सीरीज को समीर सक्सेना ने बनाया है। वहीं, सीरीज को लिखा है बिस्वपति सरकार, निमिषा मिश्रा, संदीप साकेत और अमित गोलानी ने।सीरीज में हैं कुल 7 एपिसोड्स क्या आप पहचान पाए इस सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरीज का नाम है काला पानी। इस सीरीज में कुल 7 एपिसोड्स हैं। हर एक एपिसोड लगभग 1 घंटे का है।सीरीज ने जीते तीन फिल्मफेयर सीरीज के कलाकारों की बात करें तो सीरीज में मोना सिंह, सुकंत गोयल, आरुषी शर्मा, राधिका महरोत्रा, विकास कुमार, राजेश खट्टर और आशुतोष ...