साहिबगंज, जुलाई 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर समान काम का समान वेतन की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ आगामी सरकार द्वारा आहूत विधान सभा सत्र में 4 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रमंडल वाइज विधान सभा घेराव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। साहिबगंज जिले के सहायक अध्यापक सात अगस्त को रांची पहुँचेगें। प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बोरियो प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार एवं सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। रवि कुमार ने कहा कि बोरियो प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापकों से विनम्र निवेदन है कि आगामी 7 अगस्त को प्रस्तावित विधान सभा घेराव कार्यक्रम में अपनी बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...