दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लॉय फेडरेशन नगर परिषद दुमका की बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम के अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में की गई। इस बैठक में जिला सचिव विजय कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 अगस्त को फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी दुमका से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विजय कुमार दास ने कहा कि सफाई कर्मचारी लगातार शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं। इनका जो वाजिद मांग स्थानीय स्तर पर पूरा होना चाहिए। बैठक में सुजीत हरि, उमेश हरि, बैजू हरि, राजेश हरि, शनि हरि, रोहित हरि, छाया देवी, रीता देवी सहित काफी संख्या में सफई कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...