नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Gold Silver Price 3 October: सोने-चांदी की की कीमतें आज सातवें आसमान से फिसल गई हैं। आज 3 अक्टूबर को सोना 499 रुपये सस्ता हो गया है जबकि, चांदी के भाव में 110 रुपये की मामूली कमी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत अब 1120337 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 149360 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। आइबीजेए के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 116833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि, सोमवार को यह बिना जीएसटी 117322 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी बिना जीएसटी 145120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी बिना जीएसटी 145010 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। कुल 33 दिनों में सोना में सोना 14445 रुपये ...