गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। झज्जर में आयोजित 7वीं राज्य जू जित्सू चैंपियनशिप में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने 46 पदक जीते। इसमें 28 स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। इसमें अजीत स्टेडियम से लेकर स्कूल की टीमें के 62 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जू जित्सू चैंपियनशिप में पदक की झड़ी लगाकर जिले का नाम रोशन किया। ये रहे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी: 9 नवंबर को मिनी स्टेडियम बुपनिया झज्जर में 7वीं राज्य जू जित्सू चैंपियनशिप में आयोजित की गई। गुरुग्राम से 62 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें रोटरी पब्लिक स्कूल, गुड़गांव जूडो अकादेमी, सूरज पब्लिक स्कूल, अजीत स्टेडियम, राव नवल सिंह स्पोर्ट्स क्लब की टीम के बच्चों ने भाग लिया। इसमें नव्या दो स्वर्ण, अथर्वा एक स्वर्ण, एक रजत, काव्या एक स...