एटा, नवम्बर 6 -- पुलिस लाइंस मैदान में गुरुवार को 7वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता शुरु हो गई। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की आठ टीमें भाग ले रही है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने आगरा जोन आगरा की 17वीं अंतर्जनपदीय क्लस्टर वॉलीबॉल, सेपकटकरा प्रतियोगिता का पुलिस लाइंस एटा में फीता काटकर शुभारम्भ किया। एसएसपी ने खेल शुरू होने से पहले प्रत्येक टीम कमांडर से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को संबोंधित करते हुए खेल भावना को बनाये रखने की शपथ भी दिलाई। प्रतियोगिता में आगरा जोन के कुल आठ जिले आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता आठ नवंबर तक चलेगी। पहले दिन सभी टीमें आपस में खेली। एएसपी राजकुमार सिंह, एएसपी योगें...