नई दिल्ली, मार्च 18 -- जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है। कंपनी ने सोमवार को पुष्टि की कि वह 2029 तक 7,500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इस फैसले के पीछे इलेक्ट्रिक वाहनों की घटती डिमांड और चीन से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को मुख्य कारण बताया गया है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- भारत आई सबसे तेज SUV, कीमत ज्यादा फिर भी बुकिंग 6 महीने के लिए SOLD OUTऑडी को क्यों लेने पड़े इतने सख्त फैसले? ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है। एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कारों की मांग में कमी, वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और चीन की सस्ती और एडवांस इलेक्ट्रिक कारों से मिल रही टक्कर के चलते ऑडी (Audi) को अपनी उत्पादन ...