नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- इस समय शारदीय नवरात्रि चल रही है। कल यानी 28 सितंबर को नवरात्रि की छठी तिथि है। नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस दिन मां के साहस, शक्ति और बाधाएं दूर करने वाले स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी नौ रूपों में से छठी माता हैं, जिन्हें दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूपों में माना जाता है। वे महिषासुर नामक असुर को वध करने वाली देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं। धार्मिक कथाओं के अनुसार ऋषि कात्यायन की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर देवी ने उनके घर जन्म लिया था इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। विशेष मान्यता है कि इस दिन की पूजा करने से व्यक्ति की बाधाएं दूर होती हैं, सुयोग्य विवाह की संभावना बढ़ती है, तथा शक्ति, विश्वास और सफलता मिलती है।पूजा विधि- सुबह जल्दी उठ जाएँ, शुद्ध स्नान करें और नए, स्वच्छ वस्त्र ध...