बरेली, सितम्बर 25 -- पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 695 ग्राम अफीम और 105 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। मंगलवार की देर शाम उपनिरीक्षक प्रणव श्रोत्रिय टीम के साथ अखा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कार से आ रहे दो तस्करों को रोककर पकड़ लिया। तलाशी में मनीष निवासी खजुआई की जेब से 52 ग्राम स्मैक और 313 ग्राम अफीम व उसके साथी कमालपुर के हजारीलाल के पास से 53 ग्राम स्मैक तथा 382 ग्राम अफीम तथा एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया है। कार से पुलिस की वर्दी भी मिली है। पता चला कि पुलिस की वर्दी पहनकर तस्करी करते हैं। पुलिस ने कार सीज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...