गोपालगंज, अगस्त 4 -- कुचायकोट। विशम्भरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विनोद मटिहनिया से एक पिकअप वाहन में लदी 579 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डैनी मठ गांव निवासी जितेंद्र कुमार और नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जगतौली ओपी क्षेत्र के बंधुछापर से दो बाइक व 81 लीटर देसी शराब और सेमरौना से एक बाइक पर लदी 34.5 लीटर शराब भी बरामद की गई। पुलिस कुल तीन बाइक व एक पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...