मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी,.। सरस्वती पूजा के त्योहार को शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्तदेश में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये है। डीएम ने कहा कि पूजा के अवसर पर संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखें। सरस्वती पूजा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता है। पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बसंत महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राओं अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ भी एकत्रित होती है। इस वर्ष सरस्वती पूजा का त्योहार 23 जनवरी को मनाया जाएगा । चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात : सरस्वती पूजा के त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले भर में चिन्हित क...