लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौकरी पाए शिक्षकों की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए अन्तिम आवेदन तिथि के बाद जिन्होंने अर्हता पूरी की है उनकी सेवा को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की है। न्यायालय और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान खीरी जिले में तीन चरणों में 2110 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। इनमें से करीब 1960 शिक्षकों ने खीरी में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। यह शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इन नियुक्तियों को लेकर मुकदमे हुए। जिसके बाद अदालत ने अपने आदेश में इस भर्ती के लिए आवेदन की ...