संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की जांच जिले में शुरू हो गई है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने दो खंड शिक्षाधिकारियों की कमेटी बनाई है। जो अभ्यर्थी बीटीसी में बैक पेपर से पास हुए है उनकी नियुक्ति को हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने अवैध माना है। शासन के निर्देश पर जनपद में नियुक्त सभी शिक्षकों के अभिलेखों की जांच की जा रही है। बीएसए ने जल्द से जल्द जांच पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती तीन चरणों में हुई थी। इसमें करीब 807 शिक्षक चयनित हुए थे। यह सभी शिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने जो अभ्यर्थी 22 दिसंबर 2018 तक बीटीसी परीक्षा में अन...