लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को बसपा कार्यालय का घेराव किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी न होने नाराज अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में जबरन बैठाकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बावजूद सरकार ने जानबूझ कर लटका दिया। जिसकी वजह से यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रवि पटेल, कल्पना, धनंजय गुप्ता ने बताया की वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आने पर व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया। उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई ...